After waking up in the morning or some other time, you may have seen a white dirty substance coming out of your eyes. Many times it is due to some eye problem, and sometimes it is because of the sebaceous glands. It is caused by excessive strain on these glands, which is not harmful, but if it becomes persistent for a long time, then it indicates eye infections. There can be many reasons for its excretion out of eyes, know here. Watch the video to know more.
सुबह उठने के बाद या कभी किसी और समय आपने अपनी आंखों से सफेद गंदा-सा पदार्थ निकलते देखा होगा. कई बार आंखों की समस्याओं के कारण यह निकलता है तो कई मामलों में इसके निकलने का कारण सिबेशस ग्रंथिकाएं होती हैं. इन ग्रंथिकाओं के अत्यधिक स्त्रवण से ऐसा होता है जोकि हानिकारक नहीं है, लेकिन अगर लंबे समय तक लगातार आंखों से यह आए, तो यह आंखों के इंफेक्शन बताता है. इस पदार्थ के आंखों से निकलने के कई कारण हो सकते हैं, आईये जानते है. और जाननें के लिए देखें वीडियो.